(21) 'उद्घाटन' का विलोम शब्द है?
(A) समाप्ति
(B) लोकार्पण
(C) विमोचन
(D) समापन
उत्तर- (D)
(22) 'एक' का विलोम शब्द हैं?
(A) दो
(B) अधिक
(C) बहुत
(D) अनेक
उत्तर- (D)
(23) 'ऐश्वर्य' का विलोम शब्द हैं?
(A) अनेश्वर्य
(B) वैभव
(C) विलासिता
(D) दरिद्रता
उत्तर- (A)
(24) 'ऋजु' का विलोम शब्द हैं?
(A) सीधा
(B) सरल
(C) तिर्यक
(D) वक्र
उत्तर- (D)
(25) कृत्रिम का विलोम शब्द हैं?
(A) सहज
(B) असली
(C) प्राकृतिक
(D) निर्मित
उत्तर- (C)
(26) 'साधु' का विलोम शब्द है?
(A) साधुनी
(B) सन्यासिन
(C) साध्वी
(D) असाधु
उत्तर- (D)
(27) 'सृष्टि' का विलोम शब्द हैं?
(A) विनाश
(B) विध्वंस
(C) प्रलय
(D) सृजन
उत्तर- (C)
(28) 'राजा' का विलोम शब्द हैं?
(A) प्रजा
(B) रानी
(C) सेनापति
(D) रंक
उत्तर- (D)
(29) निम्नलिखित में से कौन-सा विलोम शब्द युग्म गलत है?
(A) इष्ट-अनिष्ट
(B) छली-निश्छल
(C) उत्कर्ष-निष्कर्ष
(D) सानुनासिक
उत्तर-(C)
(30) निम्नलिखित में से सही विलोम शब्द-युग्म कौन-सा हैं?
(A) पाठ्य-सुपाठ्य
(B) नत-अवनत
(C) शिष्ट-विशिष्ट
(D) संश्लिष्ट-विश्लिष्ट
उत्तर- (B)
(31) विलोम शब्द का कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(A) निष्पक्ष-पक्षधर
(B) तिक्त-मधुर
(C) कल्पित-स्वप्निल
(D) अकिंचन-सम्पन्न
उत्तर- (C)
(32) 'चन्द्रमा' तथा 'ब्राह्मण' के लिए एक शब्द हैं?
(A) सोम
(B) द्विज
(C) वर्ण
(D) श्रेष्ठ
उत्तर- (B)
(33) अनुरूप का विलोम हैं?
(A) विरूप
(B) प्रतिरूप
(C) अपरूप
(D) व्यतिरूप
उत्तर- (B)
(34) 'अनिवार्य' का विपरीतार्थक शब्द हैं?
(A) निवारणीय
(B) ऐच्छिक
(C) अनावश्यक
(D) आवश्यक
उत्तर- (B)
(35) 'प्रतिकूल' का विलोम शब्द हैं?
(A) समान
(B) प्रतिदर्श
(C) अनुकूल
(D) अनुसार
उत्तर- (C)
(36) 'चिरन्तन' का सही विलोम शब्द हैं?
(A) नश्वर
(B) अचिन्तन
(C) अचर
(D) अचेतन
उत्तर- (A)
(37) 'स्थावर' का विलोम शब्द हैं?
(A) सचल
(B) चंचल
(C) चेतन
(D) जंगम
उत्तर- (D)
(38) 'ग्रस्त' का विपरीतार्थक शब्द हैं?
(A) मुक्त
(B) सुप्त
(C) लुप्त
(D) ग्राह्म
उत्तर- (A)
(39) 'मूक' का विलोम क्या हैं?
(A) अल्प भाषी
(B) वाचाल
(C) मृदुभाषी
(D) कटुभाषी
उत्तर- (B)
(40) 'उन्मूलन' का विलोम हैं?
(A) अवमूल्यन
(B) विश्लेषण
(C) रोपण
(D) संश्लेषण
उत्तर- (C)